जनवरी का क्या होता है मतलब? नहीं जानते होंगे आप रोमन कैलेंडर में पहले मार्च से दिसंबर तक सिर्फ 10 महीने ही थे सर्दियों के दो महीनों का कोई नाम नहीं था बाद में रोम के राजा नूमा पोम्पिलियस ने जनवरी और फरवरी इन दो महीनों का नाम रखा था जिसमें जनवरी का नाम रोमन देवता जेनस के नाम पर रखा गया है जेनस द्वारों, दरवाजों और शुरुआतों के देवता माने जाते हैं पहले सर्दियों के इस महीने को जेनस कहते थे बाद में यह नाम जनवरी हो गया रोम में मान्यता है कि भगवान जेनस के दो चेहरे हैं ऐसे ही जनवरी माह भी पिछले और अगले दोनों वर्षों को देखता है