क्या होता है बीफ शब्द का मतलब? फ्रांसीसी लोग गाय को बोउफ कहते थे जिसे आज हम बीफ के नाम से जानते हैं कुछ नॉनवेज लवर अक्सर मीट और बीफ में कंफ्यूज हो जाते हैं मीट का टर्म एक बड़े किस्म की वैरायटी है जिसमें कई तरह के नॉनवेज शामिल हैं जबकि बीफ एक खास किस्म का मीट होता है काऊ, बुल्स और कैटल्स के मांस को बीफ कहते हैं पोर्क और पॉल्ट्री के बाद बीफ दुनियाभर में खाया जाने वाला तीसरा सबसे पॉपुलर मीट है ऐसा कहा जाता है कि प्रेहिस्टोरिक टाइम से लोग बीफ खाते आ रहे हैं