मर्द शब्द का क्या होता है मतलब, ये कहां से आया? मर्द' शब्द फारसी भाषा से लिया गया है संस्कृत के मर्त्य शब्द से भी इसका संबंध मालूम होता है पुराने जमानें की फारसी और बीच के समय की भाषाओं से मिलकर ये शब्द भारत में आया, फारसी में इस शब्द का मतलब मृत्यु से है संस्कृत में मर्द शब्द का मतलब साहसी या वीर होता है उसके बाद पुरुषों के लिए इस शब्द क इस्तेमाल ज्यादा होने लगा क्योंकि पुरुषों को शुरू से ही समाज में वीर और साहसी माना जाता है फारसी से बाद में ये शब्द जब हिंदी में आया तो इसे अच्छे काम करने वाले पुरुषों की तारीफ करने के लिए कहा जाने लगा बाद में हिंदी भाषा में इस शब्द क प्रयोग महिलाएं अपने पति के लिए इस्तेमाल करने लगी जैसे हमारा मर्द इसके अलावा जब किसी पुरुष की कमजोरी दिखानी होती है, तब भी उससे उसकी मर्दानगी का सबूत मांगा जाता है बाद में इस शब्द को जिम्मेदारियों के लिए गया जैसे मर्द की जिम्मेदारी