भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है

यहां एक ही धर्म के अलग-अलग रूप आपको दिखाई देंगे

यहां त्यौहारों से लेकर शादियां एक हिस्से से दूसरे हिस्सें में अलग तरीके से होती हैं

शादियों में लड़कियों की विदाई होती है लेकिन नार्थ- ईस्ट में लड़कों की विदाई होती है

अगर आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा तो हम बताते हैं सच्चाई

पूर्वोत्तर में स्थित मेघालय के चेरापूंजी में आपको यह कल्चर देखने को मिल जाएगा

चेंरापूंजी के खासी समुदाय के लड़के शादी के बाद कुछ दिनों तक लड़की के घर में रहते हैं

खासी समुदाय में यह मान्यता है कि छोटी लड़की उनके साथ ही रहे

खासी समुदाय में लड़कियों की आजादी होती है कि अपने मन से लड़का चुने और उससे शादी करे

बताते चलें कि खासी समुदाय में लड़कियों को प्रॉपर्टी का सबसे ज्यादा हिस्सा दिया जाता है