क्या पाकिस्तान में भी चलती है मेट्रो?

भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी चलती है मेट्रो

पाकिस्तान में पहली मेट्रो सेवा लाहौर में शुरू हुई

इसे ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन के नाम से जाना जाता है

लाहौर मेट्रो की शुरुआत 25 अक्टूबर 2020 को हुई थी

यह पाकिस्तान की पहली मास ट्रांज़िट मेट्रो सेवा है

इसमें 26 स्टेशन हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ते हैं

मेट्रो को चीन की मदद से बनाया गया है

मेट्रो सेवा से यात्रा करने से समय काफी कम लगता है

लाहौर के बाद, कराची और इस्लामाबाद में भी मेट्रो प्रोजेक्ट्स की योजना बनाई जा रही है