पूरी दुनिया आज इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी हुई है

लोगों का, बैंक का या फिर किसी संस्थान का सबका डेटा एक जगह सर्वर में इकठ्ठा होता है

आज हम आपको दुनिया के कुछ बड़े सर्वर के बारें में बताते हैं

दुनिया का सबसे बड़ा सर्वर चीन के पास है

इसका नाम चाइना टेलीकॉम- इनर मंगोलिया इंफार्मेशन पार्क है

इस डेटा पार्क को साल 2013 में बनाया गया था

दूसरे नम्बर पर नार्वे का कोलोस डेटा सेंटर है

तीसरे नम्बर पर चाइना का हरबिन डेटा सेंटर का नाम है

अमेरिका के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सबसे बड़ा सर्वर स्टेशन है

Yotta D1 भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर है