भारत की इस मिसाइल से हो सकता है परमाणु हमला वैसे तो भारत को पास कई प्रकार की मिसाइलें हैं लेकिन एक मिसाइल ऐसी है, जिससे परमाणु हमला किया जा सकता है आइए हम आपको बताते हैं भारत की वह कौन सी मिसाइल जिससे परमाणु हमला हो सकता है भारत की अग्नि-5 मिसाइल से परमाणु हमला किया जा सकता है यह भारत की पहली और एकमात्र इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)है इस मिसाइल को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)ने बनाया है अग्नि-5 मिसाइल पांच हज़ार किलोमीटर दूर के लक्ष्य को निशाना बना सकती है इसकी रेंज में लगभग पूरा एशिया, चीन के अंतिम उत्तरी क्षेत्र और यूरोप के भी कुछ हिस्से आ सकते हैं अग्नि-5 एमआईआरवी टेक्नोलॉकजी से लैस है