कान के पास ही डांस क्यों करते हैं मच्छर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अक्सर मच्छर हमारे कान के पास में ही आकर भिनभिनाने लगते हैं

Image Source: pexels

चलिए जानते हैं कि मच्छर हमारे कान के पास आकर ऐसा क्यों करते हैं

Image Source: pexels

मच्छर के पंख काफी छोटे छोटे होते हैं वो उडने के लिए इनको फड़फड़ाते हैं तो आवाज निकलती है

Image Source: pexels

इस आवाज को हम भिनभिनाने की आवाज मानते हैं और यह हमें काफी बुरा लगता है

Image Source: pexels

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की आवाज दूर के लोगों को महसूस नहीं होती है

Image Source: pexels

मच्छर इस लिए इस तरह की आवाज को निकालते हैं ताकि अपोजिट जेंडर उनकी तरफ आकर्षित हो

Image Source: pexels

मच्छर मुख्य रूप से CO2 और बॉडी केमिकल्स की गंध से आकर्षित होते हैं

Image Source: pexels

सांस के जरिए जब CO2 बाहर निकलती है तो यह मच्छरों को आपके पास आकर्षित करता है

Image Source: pexels

खासकर आपके चेहरे और कान के पास शरीर के गर्म हिस्सों की तरफ मच्छर ज्यादा आते हैं

Image Source: pexels