दुनिया में सबसे ज्यादा जाम वाला शहर कौन है? दुनिया भर के शहरों में जाम लगना एक बड़ी समस्या है ट्रैफिक जाम एक ऐसी समस्या है जिससे हर किसी का सामना होता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा जाम वाला शहर कौन है टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2023 की लिस्ट जारी हुई थी जिसमें दुनिया भर के 387 शहरों का सर्वे किया गया था इस सर्वे के अनुसार लंदन दुनिया में सबसे ज्यादा जाम वाला शहर है रिपोर्ट में लंदन को सबसे धीमा शहर माना जाता है जिसमें वाहन चालकों को 14 किमी की दूरी तय करने में 37 मिनट और 20 सेकंड लगते हैं वहीं डबलिन और टोरंटो को दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों के रूप में स्थान दिया गया है इसके अलावा दुनिया के 10 बड़े जाम वाले शहरों में भारत के बेंगलुरु और पुणे का नाम भी लिस्ट में शामिल है