भारत की कुल आबादी का लगभग 16.6% हिस्सा दलित का है

पूरे देश के चार राज्य में सबसे ज्यादा दलित रहते हैं

जिसमें यूपी, परश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु शामिल हैं

अगर बात करें कि देश में सबसे ज्यादा दलित किस राज्य में रहते हैं

तो देश के सबसे ज्यादा दलित यूपी में रहते हैं

यूपी में 20.5% लोग दलित रहते हैं

वहीं दूसरे नंबर पश्चिम बंगाल आता है

पश्चिम बंगाल में 10.7% लोग दलित रहते हैं

बिहार में 8.2% लोग दलित के रहते हैं

तमिलनाडु में 7.2% लोग दलित रहते हैं.