दुनिया में यह जानवर होता है सबसे खूंखार

दुनिया का सबसे खूंखार जानवर मगरमच्छ माना जाता है

हर साल हजारों लोगों की मौत मगरमच्छ के हमले से होती है

खारे पानी के मगरमच्छ बिना किसी उकसावे के इंसानों पर हमला कर सकते हैं

इनकी लंबाई 23 फीट तक होती है और ये बहुत आक्रामक स्वभाव के होते हैं

नाइल मगरमच्छ इंसानों पर सबसे ज्यादा हमले करता है

नाइल मगरमच्छ का बाइट फोर्स 5000 पीएसआई होता है

मगरमच्छ अपने शिकार को पकड़कर डेथ रोल का इस्तेमाल करते हैं

इनकी आक्रामकता और क्षेत्रीयता के कारण ये किसी भी घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करते

खासकर नदियों के पास रहने वाले लोगों को मगरमच्छ से सावधान रहना चाहिए