ये है पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो यूनिट हर एक देश की अपनी एक सेना होती है आइए जानते हैं कि पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो यूनिट कौन-सी है पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो यूनिट स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) फोर्स है स्पेशल सर्विसेज ग्रुप पाकिस्तानी सेना के भीतर एक प्रतिष्ठित विशेष अभियान इकाई है इसे ब्लैक स्टॉर्क्स और मैरून बेरेट्स के नाम से जाना जाता है सैनिक अपने खास ब्लैक हेडगियर के लिए मशहूर हैं इसके अलावा, इनका मुख्यालय पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तरबेला में है इसका गठन 1956 में हुआ था और पहली बार इनको 1965 के युद्ध में तैनात किया गया था ये यूनिट 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना की सहायता करने के लिए भी शामिल थी