ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक जहर क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे खतरनाक जहर कौन से हैं रिकिन को दुनिया के सबसे खतरनाक जहरों में से एक माना जाता है इसे रिकिनस कम्युनिस के बीजों से निकाला जाता है वहीं वीएक्स भी सबसे खतरनाक जहर में से एक है इस जहर से 13 फरवरी, 2017 को किम जोंग उन के सौतेले भाई की मौत हो गई थी बोटॉक्स भी सबसे खतरनाक जहर होता है यह जहर मुख्य रूप से अपने कॉस्मेटिक उपयोग के लिए जाना जाता है इसके अलावा बीटीएक्स भी खतरनाक जहरों में से एक है इसे अमेरिका में पाए जाने वाले जहरीले डार्ट मेंढकों से बनाया जाता है वहींं पोलोनियम 210 भी दुनिया के सबसे खतरनाक जहरों में शामिल है