दुनिया की सबसे महंगी मछली कौन सी है?

दुनियाभर में लोग अलग अलग तरह की मछलियां खाते हैं

मछलियों की कीमत उनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व की वजह से होती है

कुछ रिपोर्ट में ब्लूफिन ट्यूना को सबसे महंगी मछली माना जाता है

कुछ रिपोर्ट में स्टर्जन को सबसे महंगी मछली माना जाता है

स्टर्जन एक ताजे और ठंडे पानी में पाए जाने वाली मछली है

इसको दुनिया की सबसे महंगी मछली कहा जाता है

इस मछली के अंडे 2 लाख से 4 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं

इसमें विटामिन B12 और ओमेगा-3 फैटी एसिड की काफी मात्रा होती है

इस मछली का वजन 19 किलो से लेकर 250 किलो तक होता है