कहां है भारत की सबसे महंगी जमीन? देश में एक से एक महंगे शहर और टाउन हैं आइए जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी जमीन कहां है भारत में सबसे महंगी जमीन मुंबई शहर में है मुंबई का मालाबार हिल्स इलाका सबसे महंगा है यहां की जमीन की कीमत करोड़ों रुपये प्रति स्क्वायर फीट है समुद्र के किनारे होने की वजह से यह इलाका बहुत प्रीमियम है यहां पर कई बिजनेस टाइकून और फिल्म स्टार्स के घर हैं मुंबई के अल्टामाउंट रोड को भारत की सबसे महंगी गली कहा जाता है इस जगह पर एक से बढ़कर एक अमीर लोग रहते हैं, इस जगह को Indian Billionaires Row भी कहा जाता है