बैंकॉक में सबसे ज्यादा कौन-सी चीज बिकती है? दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करनी हो तो बैंकॉक सबसे पहले याद आता है थाईलैंड का पटाया और बैंकॉक हर कोई जाने की ख्वाहिश रखता है कभी सोचा है कि बैंकॉक में सबसे ज्यादा कौन-सी चीज बिकती है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बैंकॉक में दो चीजों का कारोबार बेखौफ चलता है इनमें पहले नंबर पर पब और बार हैं और दूसरे पायदान पर सेक्स कारोबार है बैंकॉक की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है आलम यह है कि बैंकॉक की पटाया सिटी में ही एक हजार से ज्यादा पब और बार हैं इसके अलावा कसीनो और मसाज पार्लर का कारोबार भी यहां जोर-शोर से चलता है थाईलैंड का सेक्स कारोबार सालाना 6.4 बिलियन डॉलर की कमाई करता है