कहां आते हैं सबसे ज्यादा तूफान?

सबसे ज्यादा तूफान बंगाल की खाड़ी से आते हैं

यहां 86 फीसदी चक्रवाती तूफान और 77 फीसदी भयंकर चक्रवात आए हैं

बंगाल की खाड़ी में अरब सागर की तुलना में ज्यादा तूफान आते हैं

यहां सबसे ज्यादा तूफान आने का अहम कारण हवा का बहाव है

इसी कारण से बंगाल की खाड़ी ही बार-बार तूफान का शिकार बनती है

यहां के गर्म मौसम की वजह से भी सबसे ज्यादा तूफान आते हैं

इससे आने वाले तूफानों का भारत में सबसे ज्यादा असर ओडिशा में पड़ता है

हर दशक में बंगाल की खाड़ी से एक बहुत ही भयंकर तूफान पैदा होता है

दुनियाभर में ज्यादातर तूफान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बनते हैं