भारतीय विवाह में कई प्रकार के रस्म होते हैं

उनमें से एक ऐसी रस्म होता है जिसमें दूल्हे की नाक खींचते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं, दूल्हे की नाक खींचने वाली रस्म क्यों होती है?

दूल्हे की नाक खींचने वाली रस्म को नथ उतारना कहा जाता है

जिसमें दूल्हे को उसकी सासू मां से नाक खिंचवानी पड़ती है

मंडप में प्रवेश करने से पहले ही दूल्हे की दुल्हन की मां आरती करती हैं

फिर उसकी नाक को बहुत प्यार से खिंचती है

इस रीति को नथ उतारना और पोंखना भी कहा जाता है

 इस रीति के माध्यम से दूल्हा को यह समझाया जाता है

वह अब उनके परिवार का हिस्सा बन गया है.