समुद्र की सबसे गहरी खाई का क्या नाम है समुद्र की सबसे गहरी खाई का नाम मारियाना ट्रेंच है मारियाना ट्रेंच पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है इसकी गहराई 11,000 मीटर से अधिक है मारियाना ट्रेंच का सबसे गहरा सेंटर चैलेंजर डीप कहा जाता है इसको अभी तक पृथ्वी की सतह पर मालूम सबसे गहरी जगह माना जाता है वहां पर वातावरण बेहद कठिन और प्रतिकूल होती है इसकी गहराई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी इसके आगे छोटी लगती है इस जगह पानी का दबाव सतह की तुलना में 1000 गुना ज्यादा है