अगरवुड नाम का इत्र सबसे महंगा होता है

यह असम की विशेष लकड़ी आसमाकीट से बनाया जाता है

यह एक खास किस्म का पेड़ होता है जिसकी लकड़ी बहुत महंगी होती है

अगरवुड की लकड़ी का इस्तेमाल इत्र अन्य सुगंधित प्रोडक्ट को बनाने में भी किया जाता है

इस इत्र के एक ग्राम की कीमत 6 हजार रुपये तक है

अगरवुड की बाजार में कीमत 50 लाख रुपये प्रति किलो तक है

गुलाब से बनने वाला इत्र भी करीब तीन लाख रुपये किलो में बिकता है

इस इत्र गर्म होने के चलते इसे शेख लोग ज्यादा पसंद करते हैं

इसका जो इत्र निकलता है उसको ऊद इत्र भी कहते हैं

गल्फ कंट्री में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड में रहती है