भारत में सबसे पहले कौन लाया था पॉपकॉर्न? सिनेमाघरों में मिलने वाले पॉपकॉर्न पर 3 तरह का जीएसटी लगाया जाएगा यह फैसला हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के बाद लिया गया ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि पॉपकॉर्न भारत में सबसे पहले कौन लाया था पॉपकॉर्न के तकरीबन 5,600 साल पुराने अवशेष मैक्सिको की एक गुफा में पाए गए माना जाता है कि उस गुफा में रहने वालों ने ही सबसे पहले पॉपकॉर्न बनाया था वहां के आदिवासी पॉपकॉर्न बनाने के लिए मक्का के दानों को रेत में या गर्म पत्थरों पर रखते थे 17वीं सदी के आते-आते अमेरिका में पॉपकॉर्न नाशते का सबसे मशहूर हिस्सा बन गया इसके बाद 1885 में चार्ल्स क्रेटर्स ने पॉपकॉर्न बनाने की मशीन का आविष्कार किया इसके बाद और आसानी से पॉपकॉर्न तैयार किया जाने लगा