कहां है दुनिया की सबसे पुरानी लाइब्रेरी? प्राचीन एबला साम्राज्य की रॉयल लाइब्रेरी एब्ला लाइब्रेरी को दुनिया की सबसे पुरानी लाइब्रेरी माना जाता है इस लाइब्रेरी की खोज 1974 से 1976 में रोम ला सेपिएंजा यूनिवर्सिटी के इतालवी पुरातत्वविदों ने की थी इस लाइब्रेरी में तीसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व से अब तक का सबसे बड़ा संग्रह है इसके अलावा अलेक्जेंड्रिया की लाइब्रेरी प्राचीन दुनिया की सबसे मशहूर और बड़ी लाइब्रेरी है मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास स्थापित की गई थी इस लाइब्रेरी में दुनियाभर से स्क्रॉल और पांडुलिपियों का एक बड़ा संग्रह था वहीं मोरक्को के फेज में अल-करावियिन लाइब्रेरी जिसे दुनिया की लगातार चलने वाली लाइब्रेरी माना जाता है इसे पहली बार 859 ई. में खोला गया था यह भी दुनिया की सबसे पुरानी लाइब्रेरी में से एक है इसकी स्थापना एक ट्यूनीशियाई व्यापारी की बेटी फातिमा अल-फिहरी ने की थी