इन खास जूतों की हेलिकॉप्टर से हुई थी डिलीवरी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया में आपने कई महंगे और लग्जरी ब्रांड के जूते जरूर देखे होंगे

Image Source: pexels

लेकिन आइए हम आपको ऐसे खास जूतों के बारे में बताते हैं, जिनकी डिलीवरी हेलीकॉप्टर से हुई थी

Image Source: pexels

दरअसल दुनिया के सबसे महंगे जूते मून स्टार शूज की डिलीवरी कस्टमर को हेलीकॉप्टर से हुई थी

Image Source: @luxuriousbymm

दुनिया के सबसे महंगे शूज मून स्टार शूज की कीमत 163 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है

Image Source: @luxuriousbymm

इन लग्जरी जूतों को साल 2017 में बनाया गया था

Image Source: @luxuriousbymm

इसके साथ ही इन लग्जरी जूतों को बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनाया गया है

Image Source: @luxuriousbymm

दुनिया के सबसे महंगे जूतों को बनाने में 30 कैरेट के हीरे का यूज किया गया है और इसकी हील को सोने से बनाया गया है

Image Source: @luxuriousbymm

इसके अलावा इस जूते को बनाने में प्लेटिनम का भी यूज किया गया है

Image Source: @luxuriousbymm

इन लग्जरी जूतों को इटली के एक फेमस डिजाइनर एंततोनियो निएत्री ने डिजाइन किया है

Image Source: @luxuriousbymm