आगरा में इन जगहों के नाम एकदम अजब, जान लेंगे तो आएगी हंसी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आगरा ताजमहल के लिए पूरी दुनिया में फेमस है, हर साल यहां लाखों लोग आते हैं

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको आगरा में कुछ जगहों के नाम बताते हैं जिनको सुनकर आपको हंसी आएगी

Image Source: pexels

इसमें सबसे पहला नाम आता है घटिया आजम खां का, यह घटिया बिगड़ा हुआ नाम है

Image Source: pexels

दूसरा नाम आता है घटिया मामू भांजा का, इस इलाके में एक मामा और भांजे की तूती बोलती थी

Image Source: pexels

बेलनगंज का नाम तीसरे नम्बर पर आता है, यह नाम अंग्रेज कलक्टर के नाम पर पड़ा था

Image Source: pexels

नाई की मंडी, यह मंडी शेरशाह सूरी के समय में बनी थी इसको फौज के सिपाहियों के बाल बनाने वालों ने बसाई थी

Image Source: pexels

टीला माईथान भी काफी फेमस जगह है यहां से मुगल काल में ईंट के भट्‌टों के लिए ईंटें जाती थी

Image Source: pexels

बुंडू कटरा भी आगरा के फेमस जगहों में से एक है इसके साथ बालूगंज नगर भी एक फेमस जगह है

Image Source: pexels

छीपीटोला भी मुगल काल के ऐतिहासिक जगहों में से एक है, मंटोला भी खबरों में रहता है

Image Source: pexels