आगरा में इन जगहों के नाम एकदम अजब, जान लेंगे तो आएगी हंसी आगरा ताजमहल के लिए पूरी दुनिया में फेमस है, हर साल यहां लाखों लोग आते हैं चलिए आज हम आपको आगरा में कुछ जगहों के नाम बताते हैं जिनको सुनकर आपको हंसी आएगी इसमें सबसे पहला नाम आता है घटिया आजम खां का, यह घटिया बिगड़ा हुआ नाम है दूसरा नाम आता है घटिया मामू भांजा का, इस इलाके में एक मामा और भांजे की तूती बोलती थी बेलनगंज का नाम तीसरे नम्बर पर आता है, यह नाम अंग्रेज कलक्टर के नाम पर पड़ा था नाई की मंडी, यह मंडी शेरशाह सूरी के समय में बनी थी इसको फौज के सिपाहियों के बाल बनाने वालों ने बसाई थी टीला माईथान भी काफी फेमस जगह है यहां से मुगल काल में ईंट के भट्टों के लिए ईंटें जाती थी बुंडू कटरा भी आगरा के फेमस जगहों में से एक है इसके साथ बालूगंज नगर भी एक फेमस जगह है छीपीटोला भी मुगल काल के ऐतिहासिक जगहों में से एक है, मंटोला भी खबरों में रहता है