SUV से भी महंगा आता है इस नस्ल का घोड़ा हर साल 13 दिसंबर को नेशनल हॉर्स डे के रूप में मनाया जाता है जिसका मकसद घोडों के किए गए सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक योगदान को सम्मान देना होता है ऐसे में आइए जानते हैं, एक ऐसे नस्ल के घोडे़ के बारे में जिसकी कीमत SUV कार के बराबर है पंजाबी मिक्स मारवाड़ नस्ल का घोड़ा जो कि अपनी सुंदर कदकाठी के लिए फेमस है इस नस्ल के घोड़े अक्सर पशु मेले में प्रदर्शनी के लिए लाए जाते हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है बताया जाता है कि इस नस्ल के घोड़ों पर किसी मंहगे कार के मेंटेनेंस से ज्यादा खर्च होते हैं इस नस्ल के घोड़ों की कीमत करीब 50 लाख से 60 लाख तक हो सकती है मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की डिमांड देश-विदेशों में भी होने लगी है