गधे और घोड़े के दिमाग में कितना अंतर होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हर साल 13 दिसंबर को अमेरिका में नेशनल हॉर्स डे मनाया जाता है

Image Source: pexels

अमेरिका में पहले घोड़े कृषि, परिवहन, खेल और मनोरंजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गधे और घोड़े के दिमाग में कितना अंतर होता है?

Image Source: pexels

गधे और घोड़े दोनों को ही होशियार माना जाता है लेकिन गधा घोड़े से ज्यादा होशियार होता है

Image Source: pexels

गधे को कुत्तों और डॉल्फिन से भी ज्यादा समझदार माना जाता है बस यह सीधा साधा जानवर है

Image Source: pexels

रिपोर्ट के अनुसार घोड़ों के मस्तिष्क में olfactory bulbs का आकार बड़ा होता है

Image Source: pexels

इससे घोड़ों में गंध पहचानने की क्षमता अधिक होती है जबकि गधे में यह छोटा होता है

Image Source: pexels

घोड़े को ट्रेनिंग देना आसान होता है क्योंकि वे जल्दी सीखते हैं, गधे जल्दी नहीं सीख पाते

Image Source: pexels

गधे की याद करने की क्षमता घोड़े की अपेक्षा अधिक होती है

Image Source: pexels