कौन हैं वर्गीज कुरियन, जो कहलाए मिल्क मैन?

वर्गीज कुरियन देश के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट ब्रांड अमूल के फाउंडर थे

वर्गीज कुरियन ने 1949 में अमूल डेयरी की शुरुआत की थी

इनका जन्म 26 नवंबर, 1921 में केरल के कोझिकोड में हुआ था

हर साल इनके जन्मदिन पर 26 नवंबर को देशभर में नेशनल मिल्क डे मनाया जाता है

उन्होंने भारत के डेयरी उद्योग और देश की श्वेत क्रांति में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी

ऐसे में आइये जानते हैं कि वर्गीज कुरियन को मिल्क मैन क्यों कहा जाता है

उन्हे मिल्क मैन कहा जाता है क्योकिं जब दुनिया दूध का इस्तेमाल कर रही थी

तब उन्होने भैंस के दूध का उपयोग करके दूध पाउडर बनाया था

हैरानी की बात यह है कि मिल्कमैन ऑफ इंडिया उर्फ वर्गीज कुरियन खुद दूध नहीं पीते थे