नाउरू देश की कोई राजधानी नहीं है

ये छोटे-बड़े द्वीपों से मिलकर बना एक देश है

इसे दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश भी कहा जाता है

ये देश माइक्रोनेशिया दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है

नाउरू विश्व का सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य है

ये देश 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

ये इकलौता गणराज्य है जिसकी कोई राजधानी नहीं है

यहां 1907 से फॉस्फेट का खनन किया जा रहा है

ये देश ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा ले  चुका है

नाउरू की राष्ट्रीय मुद्रा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है