NDRF यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी

ऐसे में आप जानते हैं ​ NDRF का क्या काम होता है?

ये आपदा में लोगों की जान को बचाने के लिए काम करते हैं

साल 1999 के ओडिशा के सुपर चक्रवात, 2001के गुजरात भूकंप और वर्ष 2004 में सुनामी के बाद

26 दिसंबर 2005 को NDRF की स्थापना हुई थी

लगभग पांच साल पहले इनकी क्षमता 12 बटालियन की थी

इस समय एनडीआरएफ की क्षमता 16 बटालियन की है

NDRF के एक बटालियन में 1149 जवान रहते हैं

ये जवान केवल आपदा संबंधी स्थितियों को संभालने के लिए तैनात किये जाते हैं

देशभर में एनडीआरएफ के 16 केंद्र हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या मेगापिक्सल से ही तय होती है फोटो की क्वालिटी?

View next story