रूस का सबसे अमीर शख्स कौन है? रूस में अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिनकी कुल संख्या लगभग 105 से बढ़कर 120 हो गई है वहीं उनकी कुल संपत्ति 474 बिलियन डॉलर से बढ़कर 537 बिलियन डॉलर हो गई है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कि रूस का सबसे अमीर शख्स कौन है वागिट अलेपेरोव रूस के सबसे अमीर शख्स है जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 28.6 बिलियन डॉलर है वागिट की संपत्ति मुख्य रूप से लुकोइल के माध्यम से तेल और गैस उद्योग से आती है वहीं लियोनिद मिखेलसन भी रूस के सबसे अमीर शख्स में से एक है जिनकी कुल संपत्ति लगभग 27.42 बिलियन डॉलर है