इस निजाम ने ताउम्र रिपीट नहीं किया एक भी सूट भारत में मुगल शासकों और निजामों की रईसी के किस्से आज भी आम हैं क्या आपको पता है कि एक निजाम ऐसे भी रहे, जिन्होंने ताउम्र कोई सूट रिपीट नहीं किया यह कोई और नहीं, बल्कि हैदराबाद रियासत के निजाम मीर महबूब अली थे उन्होंने जो सूट एक बार पहन लिया, उसे दोबारा कभी हाथ नहीं लगाया उनके महल पुरानी हवेली में दुनिया की सबसे बड़ी अलमारी थी बताया जाता है कि यह अलमारी 176 फीट लंबी थी यह अलमारी नए-नए कपड़ों, जूतों, टोपी और अन्य सामान से भरी रहती थी वह असफ जाही राजवंश के छठवें निजाम थे उन्होंने फरवरी 1869 से अगस्त 1911 तक शासन किया था