इस मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर कोई नहीं रखता है पैर



चार धामों में से एक जगन्नाथ मंदिर अपने कई रहस्यों के लिए प्रसिद्ध है



जगन्नाथपुरी को धरती का बैकुंठ माना गया है



इस मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर पैर रखने की मनाही है



ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या मान्यता है



मंदिर के मुख्य द्वार के तीसरी सीढ़ी पर यमशिला है



मान्यताओं के अनुसार, प्रवेश के समय सीढ़ियों पर पैर रखने होंगे



हालांकि दर्शन से लौटने के बाद उस (यमशिला) सीढ़ी पर पैर नहीं रखना है



ऐसा करने पर दर्शन के सभी पुण्य शून्य हो जाएंगे



मंदिर की कुल 22 सीढ़ियों में, एक काले रंग की यमशिला है