सबसे ज्यादा कौन बुक करता है OYO रूम्स? अनमैरिड कपल्स से लेकर फैमली तक आज के समय में ओयो सबका फेवरेट है हालांकि, अब ओयो रूम में अनमैरिड कपल्स को लेकर नया प्रतिबंध लगाया गया है अब ओयो रूम बुक करने के लिए आपको वैलिड प्रूफ देना, तभी इंट्री मिलेगी चलिए आपको बताते हैं कि सबसे ज्यादा कौन बुक करता है OYO रूम्स? ABP Ideas Of India में ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल से ओयो से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए थे इन्हीं में से एक सवाल, ओयो रूम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल क्यों किया जाता है? इसपर उन्होंने जवाब दिया था उन्होंने कहा था कि सबसे ज्यादा ओयो रूम्स मंदिर जाने या घूमने वाले लोग बुक कराते हैं इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि पहले रूम के लिए मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता था ओयो आने के बाद लोगों को बिना जज किए रूम दे दिया जाता है, इससे लोगों को सहूलियत होती है