गोल्ड और प्लेटिनम नहीं ये है सबसे महंगा मेटल

अक्सर सभी गाेल्ड और प्लेटिनम को ही सबसे महंगा मेटल समझते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोल्ड और प्लेटिनम से भी महंगा मेटल मौजूद है

रॉडियम दुनिया के सबसे महंगे मेटल में से एक है

इस मेटल का प्रयोग गहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में किया जाता है

रॉडियम सोने लगभग डेढ़ गुना ज्यादा महंगा होता है

रॉडियम के बाद पैलेडियम दूसरा सबसे महंगा मेटल है

पैलेडियम का इस्तेमाल ऑटोमोटिव कैटालिटिक कन्वर्टर्स में किया जाता है

जो गाड़ियों से निकलने वाले हानिकारक गैसों को कम करता है

रॉडियम और पैलेडियम के बाद तीसरा सबसे महंगा मेटल सोना है