भारत की मुद्रा का नाम रुपया है

नोट छापने के लिए खास तरह की कागज का इस्तेमाल किया जाता है

ये पेपर कोई नहीं खरीद सकता है जबकि ये पेपर विदेश से मंगवाया जाता है

भारत में कुल चार जगहों पर नोटों की प्रिंटिंग होती है

जिनमें सालबोनी, मैसूर, नासिक और देवास शामिल हैं

करेंसी नोट्स प्रेस, नासिक रोड में 1, 2, 3, 5, 10, 50 और 100 रुपये के नोट छपते हैं

वहीं देवास में 20, 50, 100 और 500 रुपये का नोट मुद्रित होता है

नोट छापने के लिए ऑफसेट इंक यानी स्याही, देवास के बैंक नोट प्रेस में बनाई जाती है

सालबोनी और मैसूर नोट प्रिंटिंग की देखभाल की जिम्मेदारी आरबीआई के पास है

जबकि मैसूर और नासिक देखभाल भारत सरकार करता है.