कहां रखे जाते हैं परमाणु बम? विश्व में कई देशों के पास परमाणु बम है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन परमाणु बम को कहां रखा जाता है परमाणु बम विभिन्न स्थानों पर संग्रहित किए जाते हैं अमेरिकी के पास लगभग 5,400 परमाणु हथियार है, जिनमें से 1,744 तैनात है वहीं अमेरिका अपने कुछ परमाणु हथियार पनडुब्बियों में संग्रहित करता है इसके अलावा अमेरिका अपने कुछ परमाणु हथियारों को मिसाइल साइलो में भी संग्रहित करता है परमाणु देश अपने कुछ परमाणु हथियारों को वायु सेना के ठिकानों पर भी संग्रहित करते हैं जहां उन्हें लंबी दूरी के बॉम्बर्स पर लोड किया जा सकता है वहीं चीन अपने अधिकांश परमाणु हथियार क्षेत्रीय भंडारण सुविधाओं में संग्रहित करता है