भारत में सोने से बने कितने मंदिर हैं? भारत में सोने से बने 8 मंदिर है पहला स्वर्ण मंदिर, जो 1577 में अमृतसर में बना था दूसरा श्री लक्ष्मी नारायणी स्वर्ण मंदिर, जो कि वेल्लोर में स्थित है तीसरा काशी विश्वनाथ मंदिर, जहां शुद्ध सोने से बने तीन गुंबद हैं चौथा सोमनाथ मंदिर, जहां के सभी हिस्से सोने से मढ़े हुए हैं पांचवा पद्मनाभस्वामी मंदिर, जो अपने सोने के खजाने के लिए जाना जाता है छठा कालीघाट मंदिर, यहां मां काली का मुकुट 50 किलोग्राम 24 कैरेट सोने से बना हुआ है सातवां श्री वेंकटेश्वर मंदिर, जिसमें भगवान वेंकटेश्वर की 8 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित है आठवा कामाख्या मंदिर, जहां का गुंबद 19 किलोग्राम सोने से लिपटा हुआ है