हर साल कितनी महिलाएं करती हैं सुसाइड?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

जम्मू की मशहूर आरजे सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

Image Source: @rjsimransingh

उनका शव बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित उनके फ्लैट में पाया गया

Image Source: @rjsimransingh

सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी और रेडियो मिर्ची में आरजे थीं

Image Source: @rjsimransingh

2021 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थीं

Image Source: @rjsimransingh

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि हर साल कितनी महिलाएं सुसाइड करती हैं

Image Source: pexels

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग हजारों महिलाएं सुसाइड करती हैं

Image Source: pexels

2001 से 2022 के दौरान हर साल आत्महत्या करने वाली महिलाओं की संख्या 40 से 48 हजार के बीच रही

Image Source: pexels

जिसमें साल 2018 में सुसाइड के कुल 1,34,516 मामले सामने आए थे जिनमें महिलाओं की संख्या 42,391 थी

Image Source: pexels

2019 की बात करें तो सुसाइड के कुल 1,39,123 मामले दर्ज किए गए जिनमें 41,493 महिलाएं थीं

Image Source: pexels