हर साल कितनी महिलाएं करती हैं सुसाइड? जम्मू की मशहूर आरजे सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है उनका शव बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित उनके फ्लैट में पाया गया सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी और रेडियो मिर्ची में आरजे थीं 2021 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थीं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि हर साल कितनी महिलाएं सुसाइड करती हैं एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग हजारों महिलाएं सुसाइड करती हैं 2001 से 2022 के दौरान हर साल आत्महत्या करने वाली महिलाओं की संख्या 40 से 48 हजार के बीच रही जिसमें साल 2018 में सुसाइड के कुल 1,34,516 मामले सामने आए थे जिनमें महिलाओं की संख्या 42,391 थी 2019 की बात करें तो सुसाइड के कुल 1,39,123 मामले दर्ज किए गए जिनमें 41,493 महिलाएं थीं