ये है दुनिया का सबसे पुराना होटल दुनिया का सबसे पुराना होटल जापान में है इस होटल का नाम निशियामा ओनसेन कियूनकन है इसे जापान के फुजिवारा मोइतो नाम के व्यक्ति ने 705 AD में बनवाया था फिलहाल इस होटल को मोइतो परिवार की 52वीं पीढ़ी संभल रही है इस होटल को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी इसे दुनिया के सबसे पुराने होटल के रूप में मान्यता दी है इस होटल में गर्म झरने और प्राकृतिक नजारे हैं इस होटल में 37 कमरे हैं और यहां एक रात रुकने का 408 डॉलर लगभग 38 हजार रुपये लगते हैं इस रिसॉर्ट के एक तरफ नदी बहती है और दूसरी तरफ घना जंगल है