ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो का कब बदला गया था नाम? हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का आज निधन हो गया है उनकी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता ने बताया कि उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, यहां उन्होंने अंतिम सांस ली ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो का नाम कब बदला गया था चौटाला पहले जनता दल, फिर समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) और इसके बाद समता पार्टी में रहे हालांकि 1996 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने हरियाणा लोक दल (राष्ट्रीय)-हलोदरा के नाम से नई पार्टी बना ली 1998 में लोकसभा के मध्यावधि चुनाव में बसपा से गठबंधन कर प्रदेश की 10 में से पांच लोकसभा सीटें जीती इसके बाद उन्हें मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल का दर्जा हासिल हो गया था तब चौटाला ने अपनी पार्टी का नाम बदलकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कर लिया था