क्या होती है JPC, जिसमें भेजा जा रहा वन नेशन वन इलेक्शन बिल वन नेशन वन इलेक्शन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया है इसे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में पेश किया है JPC जिसका पूरा नाम Joint parliamentary committee होता है JPC में संसद के दोनों सदनों के सांसद शामिल होते हैं इनमें विपक्षी दल के सदस्य भी शामिल होते हैं JPC का गठन किसी खास विधेयक की जांच करने के लिए किया जाता है किसी भी मामले में JPC गठित करने के लिए संसद के एक सदन द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाता है वहीं दूसरे सदन से इस पर सहमति ली जाती है JPC के लिए पार्टियां अपने सदस्यों के नाम भेजती है और फिर उन्हें अप्रूव किया जाता है