RBI कौन-सा नोट कभी जारी नहीं करता? भारत में करेंसी और बैंक का सारा काम RBI देखती है भारत में छपने वाले सारे नोट को RBI जारी करता है सिर्फ 1 नोट को छोड़कर चलिए आज हम आपको बताते हैं कि RBI कौन-सा नोट कभी जारी नहीं करता? 1 रुपये को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से नहीं जारी किया जाता है इस 1 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का साइन नही होता है भारत में 1 रुपये का नोट भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाता है भारत में छपने वाले 1 रुपये के नोट पर वित्त सचिव का साइन होता है 1 रुपये का नोट और 1 रुपये के सिक्के की छपाई का काम वित्त मंत्रालय देखता है इनकी देखरेख का जिम्मा वित्त सचिव के पास होता है