ऑनलाइन ठगी के मामले आजकल काफी बढ़ रहे हैं

फ्रॉडस्टर ओटीपी के जरिए लोगों को ठग लेते हैं

आजकल फ्रॉडस्टर बिना ओटीपी के भी ऑनलाइन ठगी कर लेते हैं

आइए जानते हैं आखिर फ्रॉडस्टर बिना ओटीपी के कैसे ठगते हैं

आजकल फ्रॉडस्टर यूपीआई खाते को टारगेट करते हैं

फ्रॉडस्टर आपसे किसी भी कारण से अपने भेजे गए लिंक पर क्लिक करवा लेते हैं

लिंक खोलने के बाद आपके अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं

कई बार लिंक ओपन करने पर कई लोग अपनी अकाउंट डिटेल्स भी भर देते हैं

अकाउंट डिटेल्स भरने के बाद तुरंत खाता खाली हो जाता है

ऐसे में आपको बिना जांच किए, किसी भी लिंक को ओपन नहीं करना है.