कैसे चेक कर सकते हैं अपना IQ लेवल? क्या आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति का IQ लेवल कैसे चेक कर सकते हैं IQ की लेवल चैक करने के लिए किसी व्यक्ति की मानसिक आयु लें उसे कालानुक्रमिक आयु से विभाजित करें इसके बाद फिर उस संख्या को 100 से गुणा करें जैसे किसी व्यक्ति की मानसिक आयु 12 वर्ष है लेकिन वह 10 वर्ष का है ऐसे में आप 12 को 10 से विभाजित करें इसके बाद उस संख्या को 100 से गुणा करें जिसमें उस व्यक्ति का IQ लेवल 120 होगा ऐसे ही आप भी अपना IQ लेवल असानी से चैक कर सकते हैं