क्या तालिबान के पास फाइटर प्लेन भी हैं? पाकिस्तान ने एक बार फिर तालिबानी सरकार की पीठ में छुरा घाेपा है पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार रात को अफगानिस्तान में घुसकर भीषण हवाई हमला किए हैं जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 15 लोग मारे गए पाकिस्तान के विमानों ने अफगानिस्तान में 4 जगहों पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइलों दागी ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि तालिबान के पास भी फाइटर प्लेन है या नहीं अमेरिका के अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के विशेष महानिरीक्षक सिगार की एक रिपोर्ट के अनुसार जून 2021 तक अफगान वायुसेना के पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर और विमान थे उस समय तक अफगान वायुसेना के पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर और विमान मिलाकर कुल 167 एयरक्रॉफ्ट थे लेकिन इसमें यह नहीं था कि तालिबान ने उन 167 में से कितनों को अपने नियंत्रण में ले लिया था वहीं इसके बाद 16 जुलाई को ली गई एक सैटेलाइट इमेज में तालिबाद के पास 16 एयरक्राफ्ट दिखाई दिए थे