पाकिस्तान आर्मी के सैनिकों को कितनी मिलती है सैलरी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @pakistan army

पाकिस्तान आर्मी के सैनिकों की सैलरी उनके रैंक और पद के अनुसार अलग-अलग होती है

Image Source: @pakistan army

पाकिस्तान में सरकारी वेतनमान BPS के अनुसार सैलरी का निर्धारण किया जाता है

Image Source: @pakistan army

जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स की सैलरी बीपीएस 7 से शुरू होती है, जो 20,000 से 40,000 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) तक हो सकती है

Image Source: @pakistan army

नॉन-कमीशंड ऑफिसर्स (एनसीओ) बीपीएस 5 से बीपीएस 6 तक आते हैं और 18,000 से 30,000 पीकेआर तक कमाते हैं

Image Source: @pakistan army

कैप्टन, जो बीपीएस 17 में आते हैं, 50,000 से 90,000 पीकेआर तक कमाते हैं

Image Source: pixabay

मेजर, जो बीपीएस 18 में आते हैं, 60,000 से 100,000 पीकेआर तक कमाते हैं

Image Source: pixabay

सीनियर ऑफिसर्स जैसे कि कर्नल और ब्रिगेडियर, बीपीएस 19 और बीपीएस 20 में आते हैं और 80,000 से 150,000 पीकेआर तक कमाते हैं

Image Source: pixabay

जनरल, जो बीपीएस 21 और उससे ऊपर आते हैं, 200,000 पीकेआर से अधिक कमाते हैं

Image Source: @pakistan army

इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के जवानों और अफसरों को सैलरी के अलावा अन्य लाभ भी मिलते हैं

Image Source: @pakistan army