पाकिस्तान के पास है ये शक्तिशाली मिसाइल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

पाकिस्तान की पहली और ताकतवर मिसाइल है हत्फ 1 जिसे पाकिस्तान ने बनाने की घोषणा 1989 में की थी

Image Source: pexels

दूसरा हत्फ 2 जिसे अब्दाली के नाम से भी जानते हैं

Image Source: pexels

तीसरा हत्फ 3 जिसे 2004 में सेना में शामिल किया गया था और यह मिसाइल गजनवी के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pexels

चौथा हत्फ 4 जिसका निर्माण 1993 में शुरू हुआ और इसे शाहीन भी कहते हैं

Image Source: pexels

पांचवा हत्फ 5 जिसकी लंबाई 15.9 मीटर है और इसे गौरी भी कहते हैं

Image Source: pexels

छठा हत्फ 6 जो अपने साथ 700 किलो विस्फोटक ले जा सकती है

Image Source: pexels

सांतवा हत्फ 7 सेना जिसे 2010 में शामिल किया गया था

Image Source: pexels

आठवा हत्फ 8 जो कि 350 किलोमीटर से अधिक मार करने वाली लड़ाकू क्षमता मिसाइल है

Image Source: pexels

नौवा हत्फ 9 जिसे नस्र भी कहते हैं और इसका पहला बार सफल परीक्षण अप्रैल 2011 में किया गया था

Image Source: pexels