इन चार लड़कियों को इंटरनेट पर ढूंढता रहा पूरा पाकिस्तान पाकिस्तान में 2024 के दौरान गूगल पर 4 लड़कियों का बोलबाला रहा इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सना जावेद का आता है, जिनको लोगों ने सबसे ज्यादा खोजा सना जावेद ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है इसके बाद इनके बारे में जानने वालों की कमी नहीं रही इस लिस्ट में दूसरा नाम हरीम शाह का है, हरीम एक इंफ्लूएंसर हैं इनका बयान हमेशा भारत के खिलाफ रहता है, जिसमें चंद्रयान पर की गई टिप्पणी भी शामिल है इस लिस्ट में तीसरा नाम मिनाहिल मलिक का है, ये भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं मिनाहिल मलिक इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर हमेशा सक्रिय रहती हैं लिस्ट में आखिरी नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नासिर का है, इन्हें भी लोगों ने खूब सर्च किया