भारत में टमाटर लगभग 60 से 80 प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है

क्या आपको अंदाजा भी है कि पाकिस्तान में इसकी क्या कीमत है

टमाटर ने सिर्फ भारत में ही रसोई की हालत को बेस्वाद नहीं किया है

इसने तो पाकिस्तान को भी लूट लिया है

बता दें कि भारत में टमाटर की कीमत जहां 60 से 80 रुपये प्रति किलो है

वहीं पाकिस्तान में यह 320 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है

भारत में टमाटरों के दीवाने कितने भी हों लूट की स्थिति तो नहीं बनी है

पाकिस्तान में तो टमाटरों के लूट की घटनाएं आम हो चुकी हैं

इस वजह से तो कई किसानों को अपने टमाटरों की सुरक्षा के लिए

खेत पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना पड़ रहा है

Thanks for Reading. UP NEXT

एक दिन में हाथी कितने घंटे सोता है?

View next story