इस समय फ्रांस के पेरिस शहर में ओलंपिक चल रहा है

Image Source: @paris2024

जिसमें भारत समेंत दुनियाभर के तमाम देशों ने भाग लिया है

Image Source: @paris2024

इस ओलंपिक में अभी तक भारत ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीता है

Image Source: pti

हमारे मन में अक्सर एक सवाल आता है जिस मेडल के लिए खिलाड़ी इतनी मेहनत करते हैं

Image Source: @paris2024

आखिर वह ओलंपिक मेडल बना किससे होता है और उसका वजन कितना होता है

Image Source: @paris2024

ओलंपिक में मिलने वाली गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों का वजन एक जैसा होता है

Image Source: @paris2024

तीनों मेडल्स का वजन लगभग 500 ग्राम होता है

Image Source: @paris2024

गोल्ड मेडल में IOC के अनुसार कम से कम 6 ग्राम सोना होना चाहिए

Image Source: @paris2024

इसके अलावा एक गोल्ड मेडल की मोटाई कम से कम 3 मिमी होनी चाहिए

Image Source: @paris2024

एक गोल्ड मेडल की कीमत करीब 90 हजार के आसपास होता है

Image Source: @paris2024